Aaj Ka Rashifal: आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि तथा दिन मंगलवार है। आइये जानते हैं आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान।
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है। तनाव रहने के कारण आप कोई निर्णय समय से नहीं ले पाएंगे। परिवार में चल रही समस्याओं के लिए आपको बड़े सदस्यों से बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर हो सकेंगी।
वृष राशि: आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज आपको महिला मित्रों के सहयोग से अच्छा धन लाभ मिलता दिख रहा है।
मिथुन राशि: आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच समझकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। यदि आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचारकर लें और भविष्य में आपको अपने धन को संचय करने की योजना बनानी होगी, तभी आप अपने भविष्य को सिक्योर कर पाएंगे।
कर्क राशि: आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे।
सिंह राशि: आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और व्यापार में आपको बड़ा मुनाफा मिलने से आपको कोई आपको अच्छी रकम मिल सकती है।
कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको यदि संतान के करियर के चिंता सता रही थी, तो वह आज दूर होगी।
तुला राशि: आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपके परिवार में आज हर्ष और उल्लास भरा माहौल रहेगा।
वृश्चिक राशि: आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन यदि संतान के विवाह से संबंधित कोई फैसला लिया, तो उसमें आप जीवनसाथी से बातचीत अवश्य करें।
धनु राशि: आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। यदि कार्यक्षेत्र में किसी के दी गई सलाह पर चलेंगे, तो इससे आपको नुकसान हो सकता है।
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज उच्च अधिकारियों की कृपा प्राप्त होगी, लेकिन जो लोग कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटे लाभ की ओर ध्यान देने से बचना होगा, नहीं तो आप उसे भी अपने हाथ से गवां देंगे।
मीन राशि: आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपको लंबे समय से कुछ समस्याओं ने घेरा हुआ था, तो उसमें आज आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।