Pita: बाप के पास गर्भ नहीं होता। माएं ही जन्म देती हैं, किंतु बाप को संतानों से मोह, लगाव मां की अपेक्षा कम होता है, यह मानने को मैं तैयार नहीं हूं।
बाप बाप की तरह हो तो बच्चें रोज बाप की राह देखते हैं।
बच्चें बाप के मुरझाएं समय को भी हरा भरा बना देते हैं।
गरीबी, भूख, बेकारी से ही तरसता हुआ आदमी अपने बच्चों को मुस्कुराने की वजह देते हैं।
बच्चें बाप से लिपट कर यूं चिपकते हैं जैसे वो दोनों पेड़ के अंकुर की तरह एक हो जाए।
नोट: किसी भी व्यक्ति को उसके बच्चें के सामने अपमान करने से पहले सौ बार सोचिए। हर संतान के लिए उसका बाप उसका पहला हीरो होता है….❤️