Sawan Somwar Vrat 2023: सावन के पहले सोमवार के दिन सुबह 6ः43 तक अष्टमी तिथि रहेगी. इस दिन सुकर्मा योग दोपहर 12ः34 तक है और पंचक का समय 5ः30 से 6ः59 तक रहेगा. सावन सोमवार का शुभ मुूहूर्त दोपहर 11ः59 से 12ः54 तक है. सावन के पहले सोमवार पर रुद्राभिषेक का समय 9 जुलाई की शाम से लेकर 10 जुलाई को 6ः43 तक रहेगा. सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है.
सावन सोमवार पर पंचक (Sawan Somwar 2023)
सावन के पहले सोमवार के दिन पंचक हैं. ऐसे में इस दिन पंचक के साये में व्रत रखा जाएगा. पंचक 10 जुलाई को शाम 6 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होंगे. पंचक के समय शुभ काम और पूजा करने की मनाही होती हैं, लेकिन पंचक में भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं. ऐसे में आप सावन सोमवार का व्रत और पूजा कर सकते हैं
सावन सोमवार व्रत विधि (Sawan Somwar Vrat Vidhi)
– सावन सोमवार के दिन सुबह जल्द उठकर स्नान करने के बाद शिव जी का जलाभिषेक करें. भगवान शिव के साथ ही देवी पार्वती और नंदी महाराज को भी जल अर्पित करें.
– शिवलिंग पर पंचामृत से रुद्राभिषेक करें और बेलपत्र अर्पित करें. इसके साथ ही शिवलिंग पर धतूरा, भांग, आलू, चंदन चावल भी चढ़ाएं.
– भगवान शिव मां पार्वती और गणेश जी की पूजा करें और भगवान शिव के समक्ष घी का दीपक जलाएं.
– इस दिन व्रत रखें और सात्विक भोजन करें. आप व्रत में फलाहार भी कर सकते हैं. सोमवार के दिन भगवान शिव का ध्यान करते रहें.