BAN vs AFG 2nd T20I: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 में भी हरा दिया और इस जीत के साथ ही 2 मैच की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली. बांग्लादेश ने पहला टी20 1 गेंद रहते 2 विकेट से जीता था. इसके साथ ही मेजबान बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में मिली हार का भी हिसाब चुकता कर लिया.
बांग्लादेश ने इस साल घर में टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. अबतक खेले 8 मैच में टीम सिर्फ 1 मुकाबला ही हारी है. 2021 से बांग्लादेश ने घर में टी20 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और हराने के बाद अब अफगानिस्तान को शिकस्त दी है.
Bangladesh beat Afghanistan by 6 wickets in the 2nd T20I.
📸 – BCB#ICC #BANvsAFG #Bangladesh #Bangladeshcricket #Shakibalhasan #Litondas #Afghanistan #Afghanistancricket #Rashidkhan #Mohammadnabi #T20cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/nvfDQWg3me
— Khel Cricket (@Khelnowcricket) July 16, 2023
बारिश के कारण मैच को 17 ओवर का करना पड़ा था. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे ओपनर हजरतुल्लाह जाजई भी चलते बने. इसके बाद इब्राहिम जादरान और मोहम्मद नबी ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन जादरान (22) और नबी (16) के आउट होते ही अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई.
आखिर के ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई और करीम जनत ने कुछ करारे शॉट्स लगाए. अफगानिस्तान ने 17 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए. तस्कीन अहमद ने 3 और मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए.
इसके जवाब में लिटन दास और अफीफ हुसैन की सलामी जोड़ी ने ही बांग्लादेश की जीत की नींव रख दी थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 67 रन ठोके थे. लेकिन 1 रन के भीतर ही लिटन और अफीफ दोनों आउट हो गए. इसके बाद नजमुल हुसैन शंटो भी जल्दी चलते बने. हालांकि बाद में शाकिब अल हसन और शमीम हुसैन ने बांग्लादेश को जीत दिला दी. इसके साथ ही बांग्लादेश ने 2 टी20 की सीरीज में अफगानिस्तान का सफाया कर दिया. इससे पहले, अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.