Paris Olmympics: टोक्यो ओलिंपिक में दमदार प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टीपल चेज स्टार अविनाश साबले (Avinash Sable) एक बार फिर ओलिंपिक में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करने वाले अविनाश ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
पोलैंड के सिलेसिया में रविवार 16 जुलाई को हुई डाइमंड लीग में अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में छठा स्थान हासिल किया और 2024 के ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया.
Avinash books 🎟 to #Paris2024
Congratulations to #TOPScheme athlete @avinash3000m on qualifying for the Paris Olympics with a season-best timing of 8:11.63 and for credible 6th place finish in Men’s 3000m steeplechase at Silesia Diamond League 👏👏
Truly a commendable result… pic.twitter.com/4V9vP6hqSU
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 16, 2023
28 साल के महाराष्ट्र के इस स्टार एथलीट ने 8:11.63 मिनट का समय निकालकर पेरिस का टिकट हासिल किया. ओलिंपिक क्वालिफिकेशन का समय 8:15.00 है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने वाले अविनाश हालांकि अपना बेस्ट और नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. पिछले साल कॉमनवेल्थ में उन्होंने 8:11.20 मिनट का समय निकाला था