IRCTC: अगर आप बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, जहां वे खूब मौज-मस्ती कर सकें और ट्रिप का खर्च भी ज्यादा न हो, तो आप हैदराबाद का प्लान बना सकते हैं। यहां फिल्म सिटी, किला, म्यूजियम और भी कई जगहें हैं जहां न सिर्फ बच्चे बल्कि आप भी घूमने का मजा ले सकते हैं, इसलिए आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है, जानिए इसके बारे में।
पैकेज का नाम- रामोजी एक्स मुंबई के साथ शानदार हैदराबाद
पैकेज अवधि- 4 रातें और 5 दिन
यात्रा का साधन – ट्रेन
कवर किए गए गंतव्य- फिल्म सिटी, गोलकुंडा किला, कुतुब शाही मकबरा, सालारजंग संग्रहालय
मिलेंगी ये सुविधाएं
1. आने-जाने का टिकट दिया जाएगा.
2. ठहरने के लिए होटल की सुविधा उपलब्ध होगी.
3. भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.
यात्रा के लिए लगेगा इतना चार्ज-
इस यात्रा में 3AC और स्लीपर क्लास के आधार पर किराया देना होगा।
1. अगर आप इस यात्रा पर अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपको 3AC के लिए 26,900 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 23,000 रुपये चुकाने होंगे।
2. जहां दो लोगों के लिए 3AC की कीमत 16,800 रुपये होगी, वहीं स्लीपर क्लास के लिए 13,600 रुपये चुकाने होंगे.
3. तीन लोगों के लिए 3AC में 10,400 रुपये और स्लीपर में 10,400 रुपये किराया है.
4. बच्चों के लिए आपको अलग से फीस देनी होगी।
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज की जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि अगर आप हैदराबाद की मशहूर रामोजी फिल्म सिटी घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं।
Set off on an exciting exploration of Hyderabad’s popular monuments and Ramoji Film City on the Splendid Hyderabad with Ramoji ex-Mumbai #tour.
Book now on https://t.co/jYdvMAUE6U#azadikirail @incredibleindia @tourismgoi @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 17, 2023
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।